Thursday 29 March 2018

Latest Royal Rajput Status Hindi


rajputana shayari

नोटो पर फोटो हमारी भी हो सकती थी
पर लोगो की जेब मे रहना हमारी फितरत नहीं
बिकने वाले ओर भी है,
जा कर खरीद ले.

हमारे दो शौक बहूत पुराने है
एक Friends के साथ photoshoot करना
और दूसरा जो हमसे दुश्मनी करे उसे Shoot करना!

royal status in hindi

राजपुत की मूँ. “और” शेर की पूँछ जब हिलती है तो कयामत आ जाती है !

साले धुल उड़ा नहीं सकते
और हमें उड़ाने की बात करते हैं !!

जब पुलिस कि हटती तो सबकी फटती है.
लेकिन जब '' BaNNa " की हटती है.
तो ''साले'' ''सरकार'' की भी ''फटती'' है.

banna and baisa status in hindi

सुनो Banna sa
आप हमें 24 घंटे सताते रहते हो
मन तो करता हैं कि
आपका नाम ही Pakistaan कर दूं

Banna री जिन्दगी मे कष्ट घणा फिर भी बनना मस्त घणा.

banna n baisa rocking attitude

Time लगेगा तो भी चलेगा लेकिन Wait तो में सिर्फ आपका ही करूँगा.
भूल भी गए अगर आप मुझे, फिर भी में आपका ही बनके रहूँगा.

शरीफ है हम
किसी से लड़ते नही लेकिन जमाना जानता है
किसी के बाप से डरते नही है.

मेरे दुश्मन कहते हे. की हुकुम आप के पास ऐसा क्या हे?
जिससे आप के " नाम " की चर्चा है.
मेने भी कह दिया की "baisaraj " का दिल नरम और दिमाग गरम है.
बाकी सब " करम " है.

royal attitude status

पने StaTus में AttiTude का ज़ोर है ,
तभी तो चारों तरफ राजपूत के नाम का शोर है !

राजपूत कीमत से नहीं,किस्मत से मिला करते हैं.
हम बादशाहो के बादशाह है, इसलिए गुलामो जैसी हरकते नहीं करते.

लोग कहते है सुधर जाओ राजपूत बन्ना
वर्ना जिंदगी रूठ जायेगी
हम कहते है जिंदगी तो वैसे ही रूठी है
हम सुधर गए तो हमारी पहचान रूठ जायेगी

mahakal mahadev status

किसी ने कहा लोहा हैं हम, किसी ने कहा फौलाद हैं हम,
माँ कसम वहा भाग दौड मच गई ,
जब हमने कहा Mahakal के भक्त है हम;

rajputana latest poem

आज या नयी श्रिस्ति रचूंगा, या इस प्राण का दान दूंगा
आज में युद्ध का शंखनाथ बजाता हूँ आज में तलवार उठाता हूँ
ज़िन्दगी जियूँगा तोह अपने उस्सुलो पे
आज माँ चामुंडा की सोगंध खाता हूँ
आज में शंखनाथ बजाता हूँ
आज में तलवार उठाता हूँ

परवाह नहीं आज किसी की डर नहीं मृत्युभ का भी
आज नया इतिहास रचता हूँ
आज में तलवार उठाता हूँ
सत्य की लड़ाई में आज प्राण निछावर करूँगा
आज अपने पूर्वजो का सर गर्व से फिर ऊँचा करूँगा
आज में तलवार उठाता हूँ

शोर्ये के नए मायने रचूंगा
आज केसरी रंग में खुद को रंगुंगा
आज में अँधेरे का सीना चीर सत्य को रोशन करूँगा
आज में तलवार उठाता हूँ
पर्वत हो चाहे कितना भी ऊँचा
आकाश की छाती चीर आज संहार करूँगा
आज में युद्ध का शंखनाथ बजाता हूँ
आज में तलवार उठाता हूँ
सत्य को आज रोशन करूँगा
आज नया इतिहास रचूंगा
या गौरव रथ हासिल करूँगा
या हजारो वीरो की गुमनामी में खो जाऊंगा
मगर आज में नहीं जुकुंगा
मृत्युभ या लक्ष्य किसी एक को हसील करूँगा
आज में तलवार उठाता हूँ.

rajputana latest shayari

जब-जब तेरी तलवार उठी,
तो दुश्मन टोली डोल गयी।

फीकी पड़ी दहाड़ शेर की,
जब-जब तुने हुंकार भरी

3 comments:

  1. NICE....COLLECTION....
    GOOD,,WORK YOUR TEAM RAJPUT STATUS

    ReplyDelete
  2. This entire post absolutely ROCKS! Thank you for all the hard work you put into it. It really shows. Rajput WhatsApp Status

    ReplyDelete

Thanks For Your Feedback

Distribute By © Licensewale