Thursday, 15 March 2018

Banna Attitude Whatsapp Status


Banna Attitude Whatsapp Status

हमारा कोई क्या ‪बुरा‬ करेगा जनाब हम घर से माँ की दुआ‬ और पापा की पिस्तौल‬ साथ लेकर निकलते है

कम दिखावा और Royel Look बस यही Banna सरकार कि खास personality

दो बात क्या की हम ने खुद की हमारी निगरानी में सारा शहर लग गया.

बन्ना इतना कुछ नही जानते
मोहबब्त के बारे मे बाईसा,
बस आप सामने आते हो तो
बन्ना की तलाश खत्म हो जाती है.

Royal Whatsapp Status For Royal Banna

मिजाज जिनके अलग होते हैं,cचर्चें उन्हीं के होते है

ये राजपुताना रंगीले बन्ना और बाईसा का इलाका है जनाब यँहा सवेरा,किसी फिल्मी धुन से नही बल्कि रावले की धाक से होता है

मेरी गुस्ताकियों को आप माफ करना. मैं आपको आपकी इजाजत के बिना भी हर पल देखता हूँ

बाईसा का ताना, और मम्मा हौकम के हाथ का खाना 'Best In The World"

क्या हसीन ईत्तेफा़क था, बाईसा आपके रावले में आने का किसी काम से आये थे, बन्ना और किसी काम के ना रहे.


Best Banna Attitude Status

किसी ने पूछ लिया हुकुम बन्नागीरी कहां चलती है,हम ने कह दिया तू बोले वहा चला दे.

एक हाथ से सारी दुनिया के साथ लड़ सकता हु बस मेरा दूसरा हाथ बाईसा आपके हाथ में होना चाहिए.

बन्निसा ने पूछा मेरे बिना कैसे रहते हो,आप मैंने रेत पर लाकर कुछ मछलियां रख दी

धडकनो को जरा थामकर रखना बाईसा, क्योकी अगर बन्ना आपके पास आ गये तो आप खुद को भुला दोगे.

Smart Royal Status For Rajput Banna Boys

अगेर दुश्मन सिर्फ समझाने से समझ जाते तो बन्ना सा री मोज्दिया कड़ी कोणी फाटे

सरकार तो अक्सर बदलती रहती है. लेकिन; हमारा अंदाज ना कभी बदला है, और ना कभी बदलेगा.

कुछ इस तरह से नाराज़ है वो बाईसा बन्ना से,जैसे उन्हे किसी और ने मना लिया हो!

गवाह नही कोई मगर चोरी दिल की बाईसा आप ने ही की है।

बन्ना की तबीयत का भी अलग ही मिजाज है, लोग मौत से डरते है और बन्ना उन बाईसा की नाराजगी से.

Royal Rajputana Status For fb

दिल में ‪जूनून‬ और ‪आग‬ जैसी‬ ‪जवानी‬ चाहिए, मां भवानी‬, हम राजपूतों‬ को, दुश्मन भी खानदानी‬ चाहिए!

मूँछा शोभे बन्ना न हाथा मे तलवार, रंग बिरंगी पागड़ी राजपुताना रो दरबार..

लंबी बातों से मुझे कोई मतलब नहीं है, मुझे तो उनका जी कुंवर_सा कहना भी कमाल लगता है

Smart Royal Status For Rajput Boys

सुने baisa मारवाड़ रो तावड़ो और शेखावता रो रावलो गणों फेमस है|

घोड़ा री रणकार बाजे, सुरा री बंदुका गाजे। बाईसा हुकुम बोल्या सखी, सू तो मारा वीर सिरदार लागे.

जिंदगी अगर जंग हैं। तो हम भी राजपूत बड़े दबंग हैं। लोग आग से कम राजपूत से ज्यादा जलते हैं।

Real Rajputana Attitude Status Hindi

Attitude मत दिखाओ बन्नी सा मै दिखाणो शुरू Hoyyo तो कहता फिरोला छोरिया जाओ नी म्हारा Baavre कुँवर सा ने ढुंढ लाओ नी..
जमीन कि किंमत और Friends की हिंमत कभी कम नही हो सकती दिल तो ? Ashiq तोडतें हैं, हम तो Friends हैं record तोडते हैं.

जली को आग कहते है..बुझी को राख कहते है.जिसका मिस्ड कॉल देखते हि Banna की दारू उतर जाये.उसे Baisa की धाक कहते है.
यह भी पढ़े:-

9 comments:

  1. Ham rajput ha
    Ham sa panga mat lena
    Varna Kat dalanga

    ReplyDelete
  2. दो कोनी की धमकियां दो कोणी के लोग देते है
    हम तो राजपूत चौहान है फैसला on_the_spot लेते है.... Ricky Raja Chauhan datia

    ReplyDelete
  3. मेरी गुस्ताकियों को आप माफ करना. मैं आपको आपकी इजाजत के बिना भी हर पल देखता हूँ

    ReplyDelete
  4. राजपुत की पहचान तलवार भाले खंजर से तेज जुबान

    ReplyDelete
  5. baisa ka matlab behan hota hai toh baisa k jagah pr bannisa likhiy

    ReplyDelete
    Replies
    1. एक दम करेक्ट बात बोलिए...❣️

      Delete

Thanks For Your Feedback

Distribute By © Licensewale