Wednesday 26 May 2021

जानिये science facts in hindi मे ?

 Top All science facts:-


human boday Science facts in hindi:-


1. हमारे Brain का स्टोरेज अनलिमिटेड होता है. यह हमारे कंप्यूटर या फ़ोन की RAM की तरह नहीं भरता ह.
2. किसी भी इंसान ले लिए आँखे बंद करे बिना छींकना लगभग असंभव है.
3. कोई भी इंसान चाह कर भी अपनी सासें खुद नहीं रोक सकता.
4. हर दिन में आपके बाल औसतन 5 मिलीमीटर तक लंबे हो जाते हैं.
5. हम कोई भी वस्तु अपनी आँखों से नहीं बल्कि अपने दिमाग की मदद से देख पाते है. आँख सिर्फ इनफार्मेशन को लेने का काम करती है और हमारे दिमाग तक पहुचाती है.
6. हमारे पेट में बनने वाला अम्ल (acid) इतना तेज होता है कि वह ब्लेड को भी आसानी से गला सकता है.
7. इंसान के शरीर के भार (weight) का लगभग दो-तिहाई भार सिर्फ पानी का है। इसमें खून का 92 % पानी, मस्तिष्क (Brain) का 75 % पानी और मांसपेशियों का 75 % पानी शामिल होता है.

Chemistry (chemistry) Science facts in Hindi:-


1. तत्वो की आर्वती सारणी (Periodic Table) में ‘j‘ अक्षर कही भी नही आता.
2. लहसुन और प्याज में आने वाली तीक्ष्ण गन्ध उनमे पौटेशियम की उपस्थिति के कारण आती है.
3. फलों के रस में मैलिक अम्ल पाया जाता है.
4. वाहनों से निकलने वाले धुऐं में सीसा एक प्रमुख हानिकारक तत्व है इससे मानसिक रोग होता है.
5. प्राकृतिक रबड आइसोप्रीन का बहुलक है। प्राकृतिक रबड लैटेक्स ( दूध ) के रूप में पेडों से निकाली जाती है.
6. कठोर जल साबुन से कपडे धोने और बायलर्स में प्रयोग के लिये उपयुक्त नही होता है.
7. आक्जैलिक अम्ल का प्रयोग दाग निकालने में किया जाता है.
8. कैल्सियम फॉस्फेट का इस्तेमाल टूथपेस्ट बनाने में किया जाता है.
9. कॉपर सल्फेट एक जहर है। इसका इस्तेमाल कीटाणु नाशक के रूप में किया जाता है.
10. ठन्डे पानी की अपेक्षा गरम पानी ज्यादा तेजी से ice में convert होता है. इसे Mpemba effect कहते हैं.
11. सिल्वर नाइट्रेट का इस्तेमाल निशान लगाने वाली स्याही बनाने में किया जाता है। वोटरों की उंगलियों पर इसी का निशान लगाया जाता है.
12. पुराने तैल चित्रों को चमकदार बनाने के लिए हाइड्रोजन पेरोक्साइड का इस्तेमाल किया जाता है.
13. हवाई अड्डों पर विमान चालकों को संकेत देने के लिए नियान लेम्पो का प्रयोग किया जाता है, क्योकि इनका प्रकाश कुहरे में अधिक चमकता है.

यह भी पढ़े:- Mobile का अविष्कार किसने किया?

Space science facts in hindi:-


1. धरती एकलौता ऐसा ग्रह है जिसका नाम किसी देवता के ऊपर नही रखा गया और ना ही पुल्लिंग रखा गया है.
2. जब चाँद बिलकुल आपके सिर पर होता है तो आपका वजन थोड़ा कम हो जाता है.
3. अगर आप अंतरिक्ष में जाते है तो आप गला घुटने की बजाए शरीर के फटने से पहले मर जाएगें क्योंकि वहाँ पर हवा का दबाब नही है.
4. अभी तक 1 उल्का पिंड द्वारा शिर्फ एक ही बनावटी उपग्रहि नष्ट किया गया है। यह उपग्रह European Space Agency का Olympics(1993) था.
5. एक मध्यम आकार के बादल का वजन 80 हाथियो के बराबर होता है.
6. प्रकाश को आकाशगंगा के एक छोर से दूसरे छोर तक जाने के लिए 100,000 साल का समय लगता है.
7. जब हाईड्रोजन हवा में जलती है तो इस क्रिया के फलसरूप पानी बनता है.
8. ध्वनि हवा से ज्यादा स्टील में लगभग 15 गुना अधिक गति करेगी.
9. आकाश से गिरी हुई बिजली सूर्य से 5 गुना ज्यादा गर्म होती है.
10. सौर मंण्डल के सारे ग्रह बृहस्पति में समा सकते है.
11. शनि ग्रह का घनत्व इतना कम हैं कि यदि कांच के किसी विशालकर बर्तन में पानी भरकर शनि को उसमें डाला जाये तो वह उसमें तैरने लगेगा.

Animal science Facts Weird In hindi:-


1. सूअर(Pig) की गर्दन ऊपर की ओर नहीं जा सकती, इसलिए वह आसमान(sky) को नहीं देख सकता.
2. छिपकली(Lizard) का दिल(heart) 1 minute में एक हज़ार बार धड़कता है.
3. जिराफ़(Giraffe) की जीभ 21 inches तक लम्बी होती है, वह अपनी जीभ से अपने कान(eyer) भी साफ़ कर लेता है.
4. ऊँट(Camel) की आँखों में 3 पलकें होती हैं, जिससे की वह रगिस्तान की रेत से easily अपना बचाव कर सके.
5. Butterflies(तितलीयां) किसी भी चीज का taste अपने पैरो से जांचती हैं.
6. डॉलफिन(Dolphin) fish सोते हुए अपनी आँखे खुली रखती है.
7. ऊंटनी के दूध से कभी दही नहीं जैम सकती.
8. कोई मगरमच्छ(Crocodile) जीभ को न तो हिला सकता और न अपने मूह से बाहर नहीं निकल सकता है, वह केवल खाना पचाने के juice produce करती है जो लोहे को भी गला सकती है.
9. चमगादड़(Bats) के पैर इतने कमजोर होते है की वो अपने पैरों पर खड़े नहीं हो सकते. वे केवल पैरों से लटकते हैं.
10. चमगादड़ गुफा से निकलते समय हमेशा बाएँ हाथ मुड़ते हैं.
11. चींटियाँ कभी सोती नहीं हैं.
12. बकरी(Goat) अपनी आँखों(eyes) से 360डिग्री angle तक देख सकती है.
13. कंगारु उल्टा नही चल सकते.

14. जब पानी से बर्फ बन रही होती तो लगभग 10% पानी तो उड़ ही जाता है. इसलिए ही हमारे फ्रिज में Tray (ट्रे) पर पानी जमा हो जाता है.
15. October 1992 में लंदन के आकार जितना बड़ा बर्फ का गोला Antarctic से टूट कर अलग हो गया था.
16. हवा तब तक आवाज नही करती जब यह किसी वस्तु के विपरीत न चले.
17. जब आप किसी सीधी चढ़ाई वाले पहाड़ पर चढ़ते हैं तो आपके घुटनों पर आपके शरीर का तीन गुना भार होता है.

Interesting science Facts in Hindi:-


1. 269 मीटर की ऊँचाई वाले टाइटैनिक को अगर सीधा खड़ा कर दिया जाए तो यह अपने समय की हर इमारत से ऊँचा होता.
2. टाइटैनिक की चिमनिया इतनी बड़ी थी कि इनमें से दो ट्रेने गुजर सकती थीं.
3. सिगरेट लाइटर की खोज माचिस से पहले हुई थी.
4. एक औसतन लैड की पेंसिल से अगर एक लाइन खींची जाए तो वह 35 किलोमीटर लंम्बी होगी जिससे 50,000 अंग्रेजी शब्द लिखें जा सकते है.
5. ऑस्ट्रेलिया में हर साल लोग साँपों से ज्यादा मधु मक्खियों द्वारा काटे जाने से मारे जाते है.
6. मानव गर्भनिरोधक गोलियां गोरिल्ला पर भी काम करती है.
7. छिपकली का दिल 1 मिनट में 1000 बार धड़कता है.
8. एक औसत मनुषय के लिए अपनी ही कुहनी चाट पाना असंभव है.
9. एक औसतन इंसान दिन में 10 बार हंसता है.
10. Uncopyrightable’ एकलौता 15 अक्षरो वाला शब्द है जिसमे कोई भी अक्षर दुबारा नही आता.
11. सिर्फ मादा मच्छर ही आपका ख़ून चूसती हैं. नर मच्छर सिर्फ आवाज करते हैं.
ताश के पत्तों में जो राजा होते हैं वे इतिहास के किसी न किसी राजा को दर्शाते हैं.
12. Spades (हुकुम)  – किंग डेविड
13. Clubs (चिड़ी) –  सिकंदर महान
14. Hearts (पान) – शारलेमेन
15. Diamonds ( ईंट) – जूलियस सीज़र

No comments:

Post a Comment

Thanks For Your Feedback

Distribute By © Licensewale