Cement ki dukan ya shop kaise khole
दोस्तों से लोग ऐसे बिजनेस आईडिया की तलाश में रहते हैं जो पूरा साल भर चल सके और पूरा साल चले और उससे अच्छी कमाई ले. अगर आप भी ऐसे किसी बिजनेस की तलाश में हैं. तो दोस्तों आज हम आपको एक शानदार और पूरे साल दोस्तों 365 दिन चलने वाले बिजनेस के बारे में बता रहे. हम बात कर रहे हैं Cement ki shop,एजेंसी या डीलरशिप कैसे ले.
जैसे कि हम लोग जानते
हैं कि Cement की डिमांड पुरे सालभर बनी रहती है. क्योकि कहीं न कहीं
कंस्ट्रक्शन या निर्माण कार्य चालु रहता है. आज हम आपको बताएंगे कि आप Cement की एजेंसी कैसे
ले सकते हैं और आपको इसमें कितनी कमाई हो सकती है.
तो दोस्तों यहाँ
हम आप को बताते हे की Cement ki dukan के लिये सीमेंट खरीद ने के लिये कोन कोन सी कंपनी हे
मार्किट में.
सीमेंट कम्पनी | Cement company:-
वेसे तो भारत में
बहुत सी कंपनीया हे हम आपको यहाँ पर कुछ पोपुलर हे उन्ही के नाम यहाँ बताएंगे.
जेसे:- श्री सीमेंट(shree cement), बांगड़ सीमेंट(bangar cement), लाफार्ज सीमेंट(lafarge cement), एसीसी सीमेंट(Acc cement), अल्ट्राटेक सीमेंट(Ultratech cement).
Cement Shop ya Dukan के लिये लाइसेंस:-
दोस्तों यहाँ आप निचे दिये
गए लाइसेंस में से कोई भी एक लाइसेंस ले सकते हे.
01.
Business
Registration number (बिजनेस रजिस्ट्रेशन नंबर)
02.
Shop Act
license (शॉप एक्ट लाइसेंस)
03.
GST
Registration(जी एस टी रजिस्ट्रेशन )
04.
Trade license
& Nagar nigam license (ट्रेड या नगर निगम
लाइसेंस)
05.
Gumasta
Registartion (गुमास्त रजिस्ट्रेशन)
Cement Shop ya Dukan के लिये जगह:-
दोस्तों Cement Shop ya
Dukan
मे कम से कम 600
sq. फीट से 1200 sq. फीट की जगह चहिये.
यदि आप सिटी में Cement ki Dukan खोल रहे हे तो जगह की दिकत हो सकती हे तो इसके लिये आप
थोडा शहर के बाहरी इलाके में गोदाम बनाये.
Cement Shop ya Dukan खर्चा कितना लगेगा:-
Cement Shop ya Dukan इसमें यदि आप गोदाम और दुकान किराये पर लेते हे तो दोनों आप को 20 से 30 हजार
महिना में आसानी से मिल जायेगा. इसके अलावा आप को 1 से 2 लाख का स्टॉक रखना होगा. एक
सीमेंट की बोरी की कीमत 300 से लेकर 600 रूपये तक होती है.
cement agency लेने में लगभग 8 से 10 लाख का इन्वेस्टमेंट करना होगा. साथ
ही आप को इसमें कमीशन दुकान से ज्यादा मिलेगा.
दोस्तों cement agency और Cement Shop ya Dukan में प्रति बोरी आप
को 20 से 50 रुपये तक का मार्जिन रहेगा. यह उस सीमेंट के ब्रांड पर निर्भर करेगा.
cement की बिक्री कैसे करेंगे:-
अब दोस्तों आप यदि सारे चीजे जाने के बाद असली मुद्ददा आता हे की इसकी सेल या बिक्री कैसे करेंगे . इसके लिये आप को मार्केटिंग करनी होगी जो आप ऑफ़लाइन या ऑनलाइन या दोनों कर सकते हे. इसके लिये आप खुद कंस्ट्रक्शन साईट पे जा कर ठेकेदारो से मिल सकते और उन्हें ऑफ़र दे सकते हे.आप ऐसे लोगो से मिले जो कंस्ट्रक्शन कामों से जुड़े हुए हैं उनसे संपर्क करके आप सीमेंट की ब्रिक्री के लिए विकल्प खोज सकते हैं. इसके लिए विशेष रूप से बिल्डर, ठेकेदार, इंजिनियर, प्रोपर्टी डीलर आदि से सम्पर्क करना आप के लिये लाभकारी हो सकता है.
No comments:
Post a Comment
Thanks For Your Feedback