Saturday 22 May 2021

Paytm KYC कैसे करवाये अपने नजदीकी सेंटर से? center near me latest

Paytm Kyc Centre near me:-

Paytm Kyc Centre near me:-

Note:
आज के समय में Online Transaction अथवा Online Wallet का उपयोग करना लोगों को काफी अच्छा लगने लगा है। Online Wallet का उपयोग कर हम को Support कर सकते हैं। जैसे

 1. हमें सरकार द्वारा चलाए जा रहे Cashless INDIA में भाग लेने का मौका मिला रहा है।

2. देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिये सहायता मिल रहा है।

3. Online Wallet का उपयोग करने से कागज के पैसों का उपयोग कम होगा जिससे पर्यावरण संतुलन बना रहेगा।

4. नकली नोटों का उपयोग नहीं किया जा सकेगा

लेकिन अब Paytm या अन्य Online Wallet का उपयोग करने के लिए RBI द्वारा दिए गए नए आदेशों का पालन करना होगा जिसके अनुसार Online Wallet का KYC करना अनिवार्य है।

 अगर आप PayTm में KYC के कारण चिंतित है या Paytm में KYC करने की जानकारी चाहते हैं तो हम इस POST में आपको सारे Process बतायेंगे।

What is KYC ( KYC kya hai):-

KYC एक ऐसा प्रकिया है जिसके कारण सरकार अथवा RBI को आपके बारे में ओर अधिक जानकारी मिलता है जिससे RBI को tex प्रकिया चलाने में आसानी होता है। यू तो KYC के लिए आधार कार्ड को आवश्यक है लेकिन आप  Pan Card, Driving licence, Rasan Card का भी उपयोग कर सकते हैं।

Paytm KYC ke fayde:-

आगर आप अपने Paytm Wallet का पूरा लाभ उठाना चाहते हैं तो KYC कराना जरूरी है एक बार KYC करा लेने के बाद आप कई सारी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं, जैसे

1. आपका मासिक खर्च Paytm Wallet में 20,000 से हट कर असीमित हो जाएगा
2. नए Offers या Cashback का सीधा लाभ मिलेगा

3. Paytm Wallet से सीधे अपने BANK Account में पैसे भेज सकते हैं

4. आप Paytm Bank Account में खाता खोला सकते हैं

Paytm KYC Kaise Kare

सबसे पहले Paytm Wallet में login करना है और निचे बताये गये Steps को Flow करना है

1. Paytm में login करने के बाद आपको '' At your nearby Kyc Centre का विकल्प दिखाई देगा जिसमें आपको अपने local Kyc Centre के नाम दिखाई देगें

2. अब आपको दिखाई गये Paytm Kyc Centre में जाके अपने Documents details भर कर और biometric देकर Kyc Complete कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

Thanks For Your Feedback

Distribute By © Licensewale